
Post on 28-01-2023
दुनिया का कोई भी इंसान हो, उसकी प्रवृत्ति में यह बात जन्मजात रूप से शामिल रहा करती है कि वह जिस मिट्टी से पैदा हुआ और जहां की मिट्टी में अपने हाथ सान कर बचपन से जवानी के पड़ाव तक पहुंचा, वहां की मिट्टी से उसे कुछ खास और आंतरिक लगाव हो जाता है।
यह एक ऐसी भावना है जो प्राकृतिक रूप से दुनिया के हर इन्सान में मौजूद रहा करती है। इसी भावना के चलते वह अपने गांव, कस्बे, शहर या समूचे राष्ट्र को विश्व के अन्य देशों पर महत्व देता है। वह चाहता है कि उसका देश विश्व के अन्य देशों के मुकाबले हर मैदान में शीर्ष पर रहे और दुनिया भर के लोग उसके देश को प्रतिष्ठा और सम्मान की नजर से देखें।
देश के प्रति इस प्रकार की भावना को ही हम राष्ट्र-प्रेम कहते हैं। लेकिन इस देश के प्रति उसके नागरिकों के कुछ महत्वपूर्ण कर्तव्य वह भी होते हैं जिसका पालन कर कोई नागरिक अपने राष्ट्र से अगाढ़ प्रेम का सबूत पेश कर सकता है।
आइए जानते हैं कि वह कौन से ऐसे कर्तव्य हैं जिनका पालन करना देश के हर नागरिक पर अति आवश्यक
Comment